करनाल:हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा में सदरपुर गांव के पास मंगलवार को यमुना नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. दरअसल, चार युवक यमुना नदी में नहाने गए थे. लेकिन, इस दौरान चारों युवक नदी में डूब गए. वहीं, हादसे के बाद यमुना नदी में फंसे चार में से एक युवक को ग्रामीणों ने सकुशल निकाल लिया, जबकि तीन युवक डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रशासन के अधिकारी और गोताखोरों का दल मौके पर पहुंच गया और नदी में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी. लेकिन, देर रात तीनों युवकों के शव को बरामद किया गया.
यमुना नदी में नहाए गए थे चार युवक:जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर के समय केरवाली गांव से दो चचेरे भाई और सदरपुर गांव से दो युवक इकट्ठे होकर यमुना नदी में नहाने गए थे. नदी में नहाते हुए चारों युवक गहरे पानी में फंस गए. युवकों को डूबता देख कर आसपास मौजूद लोगों ने एक युवक को जिंदा बाहर निकाल लिया, जबकि तीन युवक हादसे का शिकार हो गए.
ये भी पढ़ें:यमुना में नहाने गए 3 युवक डूबे, एक की मौत, दो लापता, सर्च अभियान जारी