करनाल: जिले में पुलिस ने चोरी की 4 मोटर साइकिल और 1 एक्टिवा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट एंटी ऑटो थेफ्ट टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो वाहन चोर राजेंद्र और अजय को गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है. इसके बाद पुलिस ने रिमांड आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो और मोटरसाइकिलें बरामद की. आरोपियों ने तीनों मोटरसाइकिलों को थाना सिविल लाइन और थाना शहर के एरिया से चोरी करने की बात का खुलासा किया है.