करनाल: जिले में हो रही लगातार वाहन चोरी की वारदातों को लेकर करनाल पुलिस की ओर से टीम बनाई गई हैं. टीम एक शाखा द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए नाके लगा चोरों को पकड़ा जा रहा है. जिसमें पुलिस की एक टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 नबंवर मंगलवार को 3 मोटर साइकिल चोरों को अलग-अलग जगह से काबू किया किया है.
आरोपी चोरों से 8 मोटरसाइकिल व 1 कार बरामद
जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी युवकों के पास से 8 मोटरसाइकिल और 1 कार को बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि एक चोर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है बाकी दो आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ और घटनाओं का खुलासा होने की उम्मदी है. दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.