करनाल: असंध के कबूलपुर खेड़ा गांव में शनिवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. बाइक सवार मतलौडा से कबूलपुर गांव में आ रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने तीनों का शव उनके परिजनों को सौंपा.
मरने वालों में दो चचेरे भाई एक बुआ का लड़का था. जिनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए. विधायक शमशेर सिंह गोगी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. संस्कार में पहुंचकर विधायक गोगी ने शोक व्यक्त किया.
सड़क हादसे में तीन भाईयों की मौत
जानकारी के मुताबिक गांव कबूलपुरखेड़ा निवासी 22 वर्षीय बंटी, उसका 20 वर्षीय चचेरा भाई अक्षय और 21 वर्षीय बुआ का लड़का रविंद्र मतलौडा में पिज्जा गलैरिया की दुकान पर शैफ का काम करते थे. शनिवार की रात को तीनों भाई एक बाइक पर सवार होकर गांव कबूलपुर खेड़ा में आ रहे थे. घर से करीब 200 मीटर पहले सड़क हादसा हुआ. जिसमें तीनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- 600 रुपये लूटे और सजा मिली 10 साल की जेल, 25 हजार जुर्माना
बता दें कि बंटी की 11 महीने पहले हुई शादी हुई थी. बुआ के लडके रविंद्र की अगले महीने शादी होनी थी. मृतक बंटी वासी कबूलपुरखेड़ा की शादी 27 मार्च 2020 को हुई थी. बंटी की पत्नी पूजा गर्भवती है. बंटी अपने पीछे एक भाई-भाभी, माता पिता और पत्नी को छोड़ गया है. वहीं कुंजपुरा के गांव खराजपुर निवासी रविंद्र की सगाई कुछ दिन पहले हुई थी. अगले महीने रविंद्र का विवाह होना था.