करनाल: भादसों गांव के पास ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोर दुकान का ताला तोड़कर सोना, चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. चोर दुकान में रखी तिजोरी को लेकर फरार हो गए. चुराई गई तिजोरी घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर मिली.
करनाल के इंद्री हलके के गांव भादसो के बस अड्डे पर स्थित ज्वलर्स की दुकान पर लूट की ये वारदात हुई है. दुकान ताला तोड़कर चोरों ने करीब 58 लाख रुपये की चोरी को घटना को अंजाम दिया. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.