हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में चोरों एटीएम में लगाई सेंध, गार्ड को बंधक बनाकर 10 किलोमीटर दूर छोड़ा - thieves taking guard hostage in karnal

करनाल में चोरों ने निसिंग कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरी की. चोरों ने एटीएम के गार्ड को बंधक बनाकर मूल स्थान से करीब 10 किलोमीटर दूर करनाल-कैथल की सीमा पर छोड़ा. एटीएम में करीब दो लाख रुपये से ज्यादा की राशि थी.

thieves steal atm by taking guard hostage in karnl
करनाल में चोरों ने गार्ड को गन पॉइंट पर रखकर एटीएम में की चोरी

By

Published : Dec 23, 2019, 11:48 PM IST

करनाल:जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन शहर में चोरी, डकैती और हत्या हो रही है. ताजा मामला जिले के निसिंग कस्बे में एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरों ने न सिर्फ हाथ साफ किया बल्कि एटीएम में स्थित गार्ड को गन पॉइंट पर रखकर घटना स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर करनाल कैथल सीमा पर छोड़ा. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच कर रही है.

एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर
डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि सुबह 2.30 से 3.00 बजे के करीब चोरों ने एटीएम को उखाड़ा और गार्ड को बंधक बनाकर ले गए. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना एटीएम दलबीर ने बताया कि मामले की सूचना एटीएम के गार्ड ने घटना के बाद खुद थाने में पहुंच कर दी.

करनाल में चोरों ने गार्ड को गन पॉइंट पर रखकर एटीएम में की चोरी

इसे भी पढ़ें: सिरसा: चोरी करके पुलिस को करते थे चैलेंज, एक दिन चोर गिरोह का हो गया पर्दाफाश

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले के सभी साक्ष्यों को जुटाना शुरू कर दिया है. बैंक से भी सारी जानकारी ले ली गई है. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

एटीएम मशीन का सपोर्ट थी कमजोर
हालातों को देख देखा जाए तो इस चोरी में बैंक की भी कमी थी. एटीएम मशीन की जो सपोर्ट दी गई थी वह बहुत कमजोर थी, जिसे कोई भी बड़ी आसानी से मशीन को उखाड़ सकता था. वहीं जब इस बारे में बैंक अधिकारियों से बात कर जानकारी लेनी चाही तो वह मीडिया से बचते दिखाई दिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details