हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चोरों ने उद्योगपति के घर को बनाया निशाना, 16 लाख रुपये की नकदी और दो मोबाइल चोरी - सेक्टर-8 ग्रीन बेल्ट चोरी करनाल

करनाल सेक्टर-8 ग्रीन बेल्ट में चोरों ने उद्योगपति के घर को निशाना बनाया. पीड़ित परिवार चोरी की वारदात से इतना सहम गया है कि उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

industrialist house theft karnal
industrialist house theft karnal

By

Published : Jun 17, 2021, 9:38 PM IST

करनाल: सेक्टर-8 ग्रीन बेल्ट स्तिथ घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने मकान की ग्रिल तोड़ लगभग 16 लाख रुपये नकदी और दो मोबाइल चोरी कर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मकान मालिक नीरज गुप्ता देहरादून पत्नी और बच्चों को लेने गए थे. इधर चोरों ने उनके मकान से 16 लाख नकदी औऱ 2 मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. परिवार इतना दहशत में है कि कोई भी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- बेखौफ अपराधी: हरियाणा में सरेआम धांय-धांय 100 राउंड फायर, देखिए सीसीटीवी वीडियो

जब उनसे बात की तो उन्होंने बच्चों की जान को खतरा होने का हवाला दे दिया. नीरज गुप्ता पेशे से एक उद्योगपति हैं. वो कृषि उपकरण बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं. उनकी तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर 16 लाख नकदी और 2 मोबाइल चोरी बताए हैं. ये मामला कुछ दिन पुराना है. पुलिस को इसकी शिकायत आज मिली है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details