करनाल: नीलोखेड़ी में चोरी की वारदात सामने आई है. खबर है कि करनाल के नीलोखेड़ी में चोरों ने एक घर में सेंध लगाई. चोर घर से 5 तोले सोना और 95000 रुपये कैश के साथ कीमती सामान लेकर फरार हो गए. जिस वक्त चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. उस वक्त परिवार दिल्ली गया हुआ था. सुबह जब पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे देखे तो परिवार को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवार मौके पर पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- Sonipat News: शोरूम से महिला ने चुराए कपड़े, CCTV में कैद हुई करतूत, देखिए वीडियो
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मकान मालिक दौलत राम ने बताया कि वो नीलोखेड़ी का निवासी हैं. नीलोखेड़ी के अलावा उनका दूसरा मकान दिल्ली में है. 21 अगस्त को वो नीलोखेड़ी से दिल्ली गए थे. जाते समय वो घर को अच्छे तरीके से लॉक करके गए थे. जब उन्होंने आकर देखा तो ताले टूटे मिले और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. दौलत राम के पड़ोसी विजय ने उनको चोरी की सूचना दी थी.