करनाल:रेसलर द ग्रेट खली अपने रेसलिंग एकेडमी के पास बने हुए पोल्ट्री फार्म के खिलाफ शिकायत लेकर जिला उपायुक्त के पास पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आज एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दे की शिकायत लेकर जिला उपायुक्त के पास आया हूं. उन्होंने कहा कि मेरा सीडब्ल्यूई कुश्ती और खेल अकादमी और द ग्रेट खली ढाबा गांव समाना बहू करनाल जिला में स्थित है.
हमारी अकादमी और ढाबे से सटे पोल्ट्री फार्म (सुगना पोल्ट्री फार्म) के नाम से एक पोल्ट्री फार्म है. जिसकी वजह से हमारे ढाबे व एकेडमी पर बहुत ही ज्यादा मच्छर मक्खियों का प्रकोप फैला हुआ है. आलम यह हो गया है कि लोग हमारी एकेडमी और ढाबे पर आना पसंद नहीं करते. हमारी एकेडमी के 70% खिलाड़ी मच्छर व मक्खियों की वजह से एकेडमी छोड़ कर चले गए हैं.
उन्होंने कहा कि जब मैंने अपनी अकैडमी को बनाया था. उसमें सरकार ने कहा था कि वह उनका भरपूर सहयोग करेगी. ताकि हरियाणा में रेसलिंग के खिलाड़ी तैयार हो सके और खेल को बढ़ावा मिल सके. पहले भी इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन को दी जा चुकी है. लेकिन उसके बावजूद भी जिला प्रशासन की तरफ से पोल्ट्री फार्म के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने पोल्ट्री फार्म के मालिक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि पोल्ट्री फार्म का मालिक प्रशासन व अधिकारियों को गुमराह कर रहा है. यह भी जांचा जाना है कि क्या पोल्ट्री फार्म के मालिक के पास इस पोल्ट्री फार्म को चलाने के लिए उचित कागजात और लाइसेंस है.