हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की खेती देखने आया इजरायल का प्रतिनिधिमंडल - इजरायल प्रतिनिधिमंडल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र करनाल

इजरायल के प्रतिनिधिमंडल ने इंडो इजरायल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल ने भारत-इजरायल के संबंधों एवं परियोजना संबंधित सहमति इत्यादि पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की.

Israel delegation visit karnal
इजरायल से आए प्रतिनिधिमंडल ने किया करनाल के सब्जी उत्कृष्टता केंद्र का दौरा

By

Published : Apr 7, 2021, 5:29 PM IST

करनाल:हरियाणा के उद्यान विभाग के सब्जी उत्कृष्टता केंद्र पर इजरायल से एक प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया. भारत में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन एंबेंसी ऑफ इजरायल रॉनी येदिदिया क्लाईन के प्रतिनिधित्व में इस प्रतिनिधिमंडल का दौरा किया गया.

इस दौरान उनके साथ डैन अल्फ, काउंसलर फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट कोऑपरेशन (माशव), विज्ञान और कृषि उपस्थित रहे और भारत में चल रहे भारत-इजरायल एग्रीकल्चर परियोजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दी.

इसके बाद सब्जी उत्कृष्टता केंद्र पर तैनात उप-निदेशक उद्यान दीपक कुमार धत्तरवाल की ओर से प्रतिनिधि मंडल को केंद्र का भ्रमण कराया गया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल को केंद्र पर चल रही सब्जियों की खेती की आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई.

ये भी पढ़िए:करनाल: सब्जी मेले के समापन में पहुंचे इजरायली राजदूत, कृषि मंत्री के साथ देखा मेला

केंद्र पर पोलीहाउस में टमाटर की खेती, खीरे की खेती और शिमला मिर्च की खेती के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई. किसानों के प्रशिक्षण के बारे में पूछने पर दीपक कुमार धत्तरवाल ने बताया कि केंद्र पर किसानों के लिए प्रशिक्षण भी कराया जाता है, जिसके दौरान उन्हें सभी तकनीकों जैसे संरक्षित खेती, जैवित खेती, पौध उत्पादन आदि सभी तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details