करनाल:102 मिलियन टन के साथ भारत ने गेहूं उत्पादन में एक नए आयाम को छुआ है. ये लक्ष्य भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित उच्च गुणवत्ता युक्त किस्म और किसानों की कड़ी मेहनत के कारण संभव हो पाया है. इस बात की जानकारी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के उप महानिदेशक आनंद कुमार सिंह ने दी.
किसानों की आय हो सकती है दोगुना- किसान वैज्ञानिक
आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अगर किसान वैज्ञानिक खेती अपना ले तो 4 साल में ही उसकी आय दोगुनी ही बल्कि 3 से 4 गुना भी हो सकती है. आनंद सिंह ने कहा कि उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ उनका लक्ष्य गेहूं निर्यात करने का भी है, ताकि किसानों को फायदा ज्यादा हो.
ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए ये जनाब हैं हरियाणा पुलिस के जवान, बसों में करते हैं फ्री सफर
विदेशों में उच्च क्वालिटी के गेहूं के निर्यात की तैयारी
उन्होंने बताया कि विदेशों में अधिकतर खाने में ब्रेड का प्रयोग होता है. जिसके लिए विशेष गुणवत्ता युक्त गेहूं का उत्पादन किया जाना है और इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, अगर हम इसमें सफल हो गए तो किसानों का गेहूं विदेशों में बिक सकेगा.