हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: ठगों ने मजदूर को बनाया निशाना, 10 हजार रुपये की जगह थमाई कागज की गड्डी - करनाल बैंक मजदूर ठगी

ठग मजदूर से पैसे तो ले गए, लेकिन उन्होंने कपड़ा लपेटकर मजदूर के हाथों में कागज की गड्डी पकड़ा दी. जैसे ही मजदूर को पता चला वो ठग गया उसने पुलिस को सूचना दी.

ten thousand robbery karnal
ठगों ने मजदूर को बनाया निशाना, 10 हजार रुपये की जगह थमाई कागज की गड्डी

By

Published : Feb 2, 2021, 6:32 AM IST

करनाल:सीएम सिटीकरनाल में शातिर ठग काफी वक्त से सक्रिय हैं, जो आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अब इन शातिर चोरों ने बैंक के बाहर एक मजदूर से पैसे लूट लिए और चकमा देकर मौके से फरार हो गए.

शातिर ठग अलग अलग तरीकों से लूट की वारदातों को अंजाम देकर लोगों में डर बैठा रहे हैं. अब मामला करनाल के बस स्टैंड के पास सेंट्रल बैंक से सामने आया है. जहां ठगों ने मजदूर को अपनी बातों में लगाकर पहले बैंक से बाहर बुलाया और फिर कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया. इसके बाद ठग मजदूर से 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.

मजदूर के हाथ में थमाई कागज की गड्डी

पैसे लेकर हाथों में थमाई कागज की गड्डी

ठग मजदूर से पैसे तो ले गए, लेकिन उन्होंने कपड़ा लपेटकर मजदूर के हाथों में कागज की गड्डी पकड़ा दी. जैसे ही मजदूर को पता चला वो ठग गया उसने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़िए:खरखौदा:तीन पेटी अवैध देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन शातिर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details