हरियाणा

haryana

By

Published : Feb 8, 2019, 12:37 PM IST

ETV Bharat / state

करनाल में डराने लगा है स्वाइन फ्लू, 3 केस पॉजिटिव, 108 मरीजों की हो रही है जांच

करनाल जिले में 108 संदिग्ध मामले सामने आये है. स्वास्थ्य विभाग ने 20 के सेम्पल को जांच के लिए भेजा और जिसमें से अभी तक 9 मामलों की रिपोर्ट  सामने आ गए हैं.

करनाल में डराने लगा है स्वाइन फ्लू खतरा

करनाल: सीएम सिटी में स्वाइन फ्लू का कहर के चलते लोगो में दहशत का महौल बनता जा रहा है. अभी तक जिले में 108 संदिग्ध मामले सामने आये है. स्वास्थ्य विभाग ने 20 के सेम्पल को जांच के लिए भेजा और जिसमें से अभी तक 9 मामलों की रिपोर्ट सामने आ गए हैं.
जांच रिपोट में 3 केस पोजिटिव मिले है. गौरतलब है की करनाल में पिछले दिनों स्वाइन फ्लू के कारण 50 वर्ष के धर्म सिह नाम के व्यक्ति की हो मौत हो चुकी है. डिप्टी CMO राजेन्द्र कुमार ने सभी मरीज खतरे से बाहर है, लोगों से अपील करते हुए डिप्टी CMO ने कहा भीड़-भाड वाली जगह नही जाएं. खांसी जुखाम होने पर तुरंत नजदीकी डॉक्टर से तुरन्त संपर्क करें.

ऐसे बरतें सावधानी

  • बार-बार साबुन और पानी से अपने हाथ धोएं.
  • खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढक लें
  • टिश्यू का इस्तेमाल करें ओर उसे तुरंत डस्टबिन में डाल दें.
  • दरवाजे के हैंडल आदि को नियमित साफ़ रखें.
  • सुनिश्चित करें कि बच्चे इस सलाह का पालन करें.

ये हैं स्वाइनफ्लू के लक्षण

  • नाक का लगातार बहना, छींक आना
  • कफ, कोल्ड और लगातार खांसी
  • मांसपेशियां में दर्द या अकड़न
  • सिर में भयानक दर्द
  • नींद न आना, ज्यादा थकान
  • दवा खाने पर भी बुखार का लगातार बढ़ना
  • गले में खराश का लगातार बढ़ते जाना

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details