करनाल:हरियाणा नगरपालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले तीन जिलों के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर करनाल स्तिथ सीएम कैंप कार्यालय के पास जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग कर के कर्मचारियों को कार्यालय से कुछ दूरी पर ही रोक दिया. जिसके बाद कर्मचारियों ने वहीं सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
करनाल जिले के नगरपालिका प्रधान वीरभान विडलान ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन आजतक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं.
सफाई कर्मचारियों ने की CM कैंप ऑफिस के घेराव की कोशिश ये हैं मांगें:दिल्ली उपद्रव के दौरान सोनीपत के दो किसान गिरफ्तार, भाकियू लड़ेगी केस
ये हैं मांगें
- कर्मचारी कोरोना बीमा को 10 लाख से 50 लाख करना
- 4 हजार जोखिम भत्ता देना
- छटनी किs गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर बुलाना
- क्षेत्रफल और आबादी के अनुपात में सफाई कर्मचारी, सीवरमैन, सफाई दरोगा के नए पद सृजित कर नियमित भर्ती करना
- गुरुग्राम और फरीदाबाद की तर्ज पर अन्य पालिका परिषदों और निगमों के कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देना
वीरभान विडलाना ने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर-अंदर उनकी मांगों को लेकर सरकार ने उचित कदम नहीं उठाए तो संघ सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसा कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होगा.
वहीं मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बटला ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया और मुख्यमंत्री से बातचीत कर जल्दी ही उचित कदम उठाने की बात कही.