करनाल के कालरम गांव में युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक सरकारी सफाई कर्मचारी था. रविवार को युवक ने घास पर खरपतवार नाशक दवाई का स्प्रे किया था. उस दौरान वो दवाई के संपर्क में आ गया. जिसके बाद वो बेहोश हो गया. साथ में काम कर रहे लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां मंगलवार रात करीब 1 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन की तरफ से युवक के मरने की खबर पुलिस को दी गई.
करनाल में सफाई कर्मचारी की मौत: घास पर खरपतवार नाशक दवाई का स्प्रे करते वक्त हुआ था बेहोश - करनाल कालरम गांव
करनाल में युवक की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक सफाई कर्मचारी था. रविवार को उसने घास पर खरपतवार नाशक दवाई का स्प्रे किया था. जिसकी वजह से युवक दवाई के संपर्क में आ गया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सचिन था. जिसकी उम्र करीब 28 साल थी. वो करनाल जिले के कालरम गांव का रहने वाला था. सरकारी कर्मचारी के तौर पर सरकारी नौकरी कर रहा था. कालरम गांव के सरपंच ने बताया कि मृतक सचिन के पिता का कुछ साल पहले देहांत हो गया था. जिसकी जगह पर उसके बेटे को नौकरी मिली हुई थी.
सचिन नौकरी के जरिए ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. गांव के सरपंच ने बताया कि सचिन के पास दो छोटे बच्चे हैं. दोनों की उम्र 5 साल से कम है. सचिन के मरने से परिवार में मातम छाया हुआ है. घरौंडा थाना जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से रात को उन्हें सूचना मिली थी कि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. परिवार से मिली जानकारी के अनुसार युवक गांव में ही सफाई कर्मचारी की नौकरी करता था. जब वो घास पर खरपतवार का स्प्रे कर रहा था. तब वो दवाई की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.