हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किसान की मौत - गोंदर गांव के किसान ने की आत्महत्या

करनाल के गोंदर गांव में एक किसान शीशा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह सुबह घर से सैर के लिए निकला था. लेकिन कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई. उसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किसान की मौत

By

Published : Nov 21, 2019, 3:16 PM IST

करनाल:जिले के गोंदर गांव में किसान शीशा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह बुधवार सुबह घर से सैर के लिए निकला था पर परिजनों ने उसे गली में बिगड़ी हालात में पाया. परिजन तुरंत कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया परेशान करने का आरोप
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पड़ोसी से जमीन विवाद है, जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चलती थी. दूसरा पक्ष जमीन की बीच से सड़क निकालने का दबाव बना रहा था. जिसका शीशा सिंह विरोध कर रहा था. मृतक के परिजनों ने कहा कि दूसरा पक्ष पुलिस की मदद से मृतक शीशा सिंह को परेशान कर रहा था. जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया.

करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किसान की मौत

इसे भी पढ़ें: करनाल में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

वहीं एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे पास अभी तक शिकायत नहीं आई है. उन्होंने कहा कि हम परिजनों से संपर्क कर रहे हैं . परिवार की शिकायत अगर मिलती है तो हम आगे की कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details