करनाल: चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरल की दहशत हरियाणा में भी देखने को मिल रही है. करनाल से कोरोना वायरस का संदिग्ध केस सामने आया है. युवक 13 जनवरी को ही चीन से भारत लौटा है.
बता दें कि अभी तक जिले में कोरोना वायरस का एक भी कंफर्म मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है. शनिवार को करनाल का रहने वाला युवक को बुखार होने के कारण मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में लाया गया था.
13 जनवरी को चीन से वापस लौटा है युवक
बीमार युवक ने बताया कि वो 13 जनवरी को चीन से आया है, हालांकि, वो चीन में जहां रह रहा था वो क्षेत्र कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्र से करीब एक हजार किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं मरीज के लक्षण कोरोना वायरस मिलते देख डॉक्टर्स ने उसे तुरंत इमरजेंसी वार्ड के साथ बनाए गए आईसोलेटेड वार्ड में दाखिल किया. अभी मरीज के ब्लड सैंपल पुणे भेजे गए हैं.