करनालः दिल्ली, पंजाब के बाद हरियाणा में भी मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज (Suspected monkeypox case in Karnal) मिला है. मरीज पंजाब के अमृतसर से करनाल आया है. व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण मिलते ही सैंपल जांच के लिये पुणे लैब में भेज दिये गये हैं. देश भर में कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. डब्ल्यूएचओ द्वारा गंभीर बीमारी घोषित मंकीपॉक्स के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.
दिल्ली में मंकीपॉक्स बीमारी की दस्तक के बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग (Haryana Health Department) अलर्ट हो गया है. करनाल सिविल अस्पताल में मंकी पाक्स के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ताजा मामले में नागरिक अस्पताल के पीएमओ पियूष शर्मा ने बताया कि करनाल जिले में पहला संदिग्ध मंकीपॉक्स का मरीज सामने आया है. अस्पताल के चमड़ी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप मान द्वारा प्रथम दृष्टि में जांच करते हुए मरीज की चमड़ी पर पॉक्स की मोटी चकती देखी है.