करनाल: दूध से बनने बाले मिलावटी और नकली पनीर की सप्लाई का कारोबार सीएम सिटी में जोरो पर है. गुरुवार को पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा जो उत्तर प्रदेश से करनाल के पनीर की सप्लाई करने के लिए आ रहे थे. पुलिस ने कार सवार युवकों को रोका तो कार की डिक्की में 2 किवंटल पनीर मिला. शुरुआती जांच में मिलावटी पनीर होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को पनीर की जांच करने के बारे में जानकारी दे दी है. पनीर में कितनी मिलावट है इसकी जांच होने के बाद ही पता चलेगा.
करनाल में पुलिस ने पकड़ा 2 क्विंटल नकली पनीर, सलाखों के पीछे 2 आरोपी - karnal police
गुरुवार को करनाल पुलिस ने नकली पनीर बनाने के शक में दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों युवक उत्तर प्रदेश से करनाल पनीर की सप्लाई देने आ रहे थे.
नकली पनीर की सप्लाई
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि सिटी पुलिस ने नकली पनीर की आशंका होने के चलते 2 युवकों से 2 किवंटल पनीर बरामद किया है जो उत्तर प्रदेश से लाया गया था. खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने पनीर के नमूने ले लिए हैं और जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी.
साथ ही रमेश कुमार ने बताया विभाग समय-समय पर मिलावट खोरों ओर नकली खाद्य समान बनाने और बेचने वालों पर शिकंजा कसता है. ताकि लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना हो सके.