करनाल:हरियाणा कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान करनाल पहुंची. इस दौरान सुमित्रा चौहान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जमकर निशाना साधा और कश्मीर की बेटियों पर दिये गए उनके बयान पर उनको जमकर आड़े हाथों लिया.
मुख्यमंत्री से की इस्तीफे की मांग
सुमित्रा चौहान ने कहा कि इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बेटियों का कितना सम्मान करते है. सुमित्रा चौहान ने बयान को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर खट्टर साहब अपना इस्तीफा नही देंगे तो हम महिलाएं सड़कों पर उतर उनके इस्तीफे की मांग करेंगी.
सोनिया गांधी को दी बधाई
सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर उनको बधाई दी और कहा कि सोनिया गांधी जी ने हमेशा सबको साथ लेकर काम किया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की होने वाली रैली को लेकर सुमित्रा चौहान ने कहा की हम सब उनकी रैली में शामिल होंगे और हरियाणा से भाजपा को बाहर निकालेंगे.