करनाल: जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आता जा रहा है. पार्टियों में दलबदल शुरू हो गई है. करनाल के इन्द्री हल्के से जेजेपी अध्यक्ष सुमेर कंबोज ने अपनी पार्टी को छोड़ सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है.
'कांग्रेस और इनेलो के बड़े नेता जल्द बीजेपी में हो सकते हैं शामिल'
हरियाणा की राजनीति में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का दौर थम नहीं रहा है. आज जेजेपी नेता सुमेर कंबोज ने जेजेपी छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
बीजेपी में शामिल सुमेर कांबोज
सुमेर ने मंत्री कर्णदेव कंबोज के कार्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री कंबोज ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. छोटी पार्टियों का भविष्य खत्म हो गया है. कांग्रेस और इनैलो सहित कई अन्य पार्टियों के विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. शीघ्र ही कई बड़े नेता भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.