हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुखबीर बादल ने किए संत राम सिंह के अंतिम दर्शन, प्रधानमंत्री को बताया अहंकारी - संत राम सिंह अंतिम दर्शन करनाल

कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन के समर्थन में आत्महत्या करने वाले संत बाबा राम सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा. इससे पहले करनाल के शिंगड़ा में उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. गुरुवार सुबह अकाली दल नेता सुखबीर बादल भी बाबा राम सिंह के गुरुद्वारे पहुंचे.

sukhbir badal saint ram singh tribute
सुखबीर बादल ने किए संत राम सिंह के अंतिम दर्शन

By

Published : Dec 17, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 7:57 PM IST

करनाल:कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच आंदोलन के समर्थन में आत्महत्या करने वाले संत बाबा राम सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा. उनके पार्थिव शव के अंतिम दर्शन करने के लिए अकाली दल के नेता सुखबीर बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी बाबा राम सिंह के गुरुद्वारे पहुंचे.

सुखबीर बादल ने कहा कि ये देश का वो अन्नदाता है, जिसने पूरे देश के लोगों की भूख को मिटाया है. आज उनके ऊपर जुल्म होता जा रहा है. पिछले 22 दिनों में लगभग 30 किसानों ने अपनी शहादत दी है. इन सभी जुल्मों और दर्द को देखते हुए महाराज बाबा राम सिंह जी ने अपनी शहादत दे दी है. फिर भी सरकार टस से मस नहीं हो रही है.

सुखबीर बादल ने किए संत राम सिंह के अंतिम दर्शन, बोले- अहंकारी PM किसानों की नहीं सुन रहे

ये भी पढ़िए:अंतिम दर्शन के लिए करनाल के गुरुद्वारे में रखा गया संत रामसिंह का पार्थिव शरीर

उन्होंने कहा कि इस देश का प्रधानमंत्री अहंकारी है, जो अपनी जनता की बात नहीं मान रहा है. इतने बड़े संत महापुरुष ने अपनी शहादत दे दी, फिर भी देश के अहंकारी प्रधानमंत्री को समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इस समय अन्नदाता को बदनाम करने की पूरी-पूरी साजिश रची जा रही है. उनको उग्रवादी बोला जा रहा है, लेकिन अब किसान चुप बैठने वाले नहीं है.

शुक्रवार को होगा संत बाबा राम सिंह का अंतिम संस्कार

बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में बीते रोज सिंघु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. संत बाबा राम सिंह करनाल के गांव सिंगड़ा के गुरुद्वारे में रहते थे. आज उनका पार्थिव शरीर गांव के गुरुद्वारे में अंतिम दर्शन करने के लिए रखा गया है.बाबा के अंतिम दर्शन के लिए हरियाणा ही नहीं पंजाब और अन्य राज्यों से भी संगत और उनके अनुयायी पहुंच रहे हैं. आज पूरा दिन उनके अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर गुरुद्वारे में रखा जाएगा और कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Last Updated : Dec 17, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details