करनाल:कृषि कानूनों पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां लगातार कृषि कानून को किसान विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में सोनीपत के अटेरना गांव के किसान कंवल सिंह चौहान की खेती से ये समझाया कि किस तरह से कृषि कानून किसानों को फायदा पहुंचाने वाला है.
सोनीपत के जिस कंवल सिंह चौहान का पीएम मोदी ने जिक्र किया. ईटीवी भारत ने उस किसान से खास बातचीत की. बता दें कि पद्मश्री किसान कंवल सिंह ने परंपरागत खेती को छोड़कर स्वीटकार्न, बेबीकार्न, मशरूम आदि की खेती शुरू करने के साथ ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई और फसलों को कंपनी और बाजार में बेचने लगे. जिससे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया तो गांव और आसपास के किसानों ने उनके तरीके को अपनाया.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कंवल सिंह चौहान ने कृषि कानूनों को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि ये कानून किसानों के लिए फायदेमंद साबित होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि कानून के आने से अब किसान मंडियों के बाहर भी अपनी फसल बेच सकता है. उन्होंने कहा कि ये वक्त धान की खेती का है और किसान के पास इतना वक्त नहीं है कि वो जाकर धरना प्रदर्शन करे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए किसानों का नाम लेकर सड़कों पर उतरने का काम कर रही हैं.
'खेती को व्यापार की तरह करें, लाभ मिलेगा'