हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में अंधविश्वास या चमत्कार?: जहां दूध पीते हैं नंदी भगवान!

मानो तो भगवान ना मानो तो कुछ भी नहीं. ऐसा ही एक वाक्या करनाल से सामने आया है. जो कहने को अंधविश्वास हो सकता है लेकिन जिन्होंने अपनी आंखों से देखा उनके लिए ये किसी चमत्कार से कम भी नहीं है.

नंदी भगवान की मूर्ती ने पिया दूध

By

Published : Jul 27, 2019, 10:46 PM IST

करनालः सीएम सिटी करनाल से 'दैवीय चमत्कार' का एक मामला सामने आया है. जहां शिवजी की सवारी नंदी भगवान की मूर्ती दूध पीते नजर आ रहे हैं. धीरे-धीरे पूरे शहर में ये खबर आग की तरह फैल गई. इसके बाद से नंदी भगवान को दूध पिलाने के लिए शहर के लोगों का तांता लगने लगा.

नंदी भगवान की मूर्ती ने पीया दूध! देखें वीडियो

करनाल की ज्योति नगर गली नंबर एक स्थित हनुमान मंदिर पर भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस मंदिर में आए हुए लोगों का मानना है कि नंदी भगवान की मूर्ति दूध पी रही है. मामले की सूचना मिलते ही ईटीवी भारत की टीम भी मौके पर पहुंच गई. कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि देखते ही देखते कैसे नंदी भगवान के मुंह के सामने लगी दूध से भरी चम्मच खाली हो गई. लोगों का कहना है कि ये दूछ नंदी भगवान पी रहे हैं.

मंदिर की पुजारन की मानें तो उन्हें सपना आया था जिसमें उन्होंने शिव भगवान से अपने बेटे को विदेश भेजने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद सपने के मुताबिक जैसे उन्होंने नंदी भगवान को दूध पिलाया तो नंदी महाराज ने दूध पी लिया. उनका कहना है कि सावन के महीने में ये सब होना एक चमत्कार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details