करनाल:हरियाणा में अब साफ-सफाई को लेकर सफाईकर्मियों को सरकार और अधिक सहुलियत व सुविधाएं देने जा रही है. हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह ने बताया कि राज्य में सफाई कर्मचारियों को एक विशेष प्रकार की घड़ी दी जाएगी. जिससे कर्मचारियों की लोकेशन उन्हें मिलती रहेगी. इसमें जीपीएस सिस्टम रहेगा. इससे सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी.
आजाद सिंह ने बताया कि ये योजना पहले पंचकूला में लागू की जा रही है. उसके बाद इसे प्रदेश भर में लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हरियाणा में पहली बार सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए राज्य स्तर पर कल्याण कोष बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग बनाया गया है. आयोग ने डीसी और अफसरों को सफाई कर्मचारियों के प्रति जबाब देह बनाया है. अब सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं रोका जा सकता है.