हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में सफाई कर्मचारियों को दी जाएगी स्मार्ट वॉच - राज्य सफाई कर्मचारी आयोग हरियाणा न्यूज

करनाल में अब सफाई कर्मचारियों को एक स्मार्ट घड़ी मिलने जा रही है. जिससे सफाईकर्मी की लोकेशन पता चल जाएगी. जिससे सफाईकर्मी और अधिकारियों को काफी सहुलियत मिलेगी.

state sweeper commission created in Haryana for protection of sweepers
सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बनाया हरियाणा में बनाया गया राज्य सफाई कर्मचारी आयोग

By

Published : Sep 9, 2020, 7:25 PM IST

करनाल:हरियाणा में अब साफ-सफाई को लेकर सफाईकर्मियों को सरकार और अधिक सहुलियत व सुविधाएं देने जा रही है. हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह ने बताया कि राज्य में सफाई कर्मचारियों को एक विशेष प्रकार की घड़ी दी जाएगी. जिससे कर्मचारियों की लोकेशन उन्हें मिलती रहेगी. इसमें जीपीएस सिस्टम रहेगा. इससे सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी.

आजाद सिंह ने बताया कि ये योजना पहले पंचकूला में लागू की जा रही है. उसके बाद इसे प्रदेश भर में लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हरियाणा में पहली बार सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए राज्य स्तर पर कल्याण कोष बनाया जा रहा है.

करनाल में सफाई कर्मचारियों को दी जाएगी स्मार्ट वॉच

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग बनाया गया है. आयोग ने डीसी और अफसरों को सफाई कर्मचारियों के प्रति जबाब देह बनाया है. अब सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं रोका जा सकता है.

आजाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सफाई कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील हैं. उनको पे-रोल पर लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यदि वाल्मीकि जाति का कोई व्यक्ति शिक्षित है तो उसको उसकी योग्यता के अनुसार काम दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हर जिले में आयोग ने दो लोगों को आयोग का प्रतिनिधि बनाया है. इनमें एक महिला और एक पुरुष है. इनकी समय-समय पर बैठक ली जाएगी. ये लोग सरकार और सफाई कर्मचारियों के बीच सेतु का काम करेंगे. इसके अलावा आयोग के सदस्यों को और अधिक अधिकार व वितीय सुविधाएं राष्ट्रीय आयोग की तर्ज पर दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें:कृषि अध्यादेश को लेकर सरकार पर बरसे हुड्डा, किसान आंदोलन का किया समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details