हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bribery Case in Karnal: स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चीफ इंजीनियर 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार - नीलोखेड़ी स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड

करनाल में एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनात इंस्पेक्टर तेजपाल और ब्यूरो की स्पेशल टीम ने रिश्वतखोर चीफ इंजीनियर को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है. चीफ इंजीनियर को पहले ही 35 हजार रुपये रिश्वत लिए चुका है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आरोपी इंजीनियर से पूछताछ में जुटी है. (Bribery Case in Karnal)

Chief Engineer arrested for taking bribe
चीफ इंजीनियर 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 11:18 AM IST

करनाल: हरियाणा के विभिन्न जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इन दिनों एक्शन मोड में है. करनाल जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो ने नीलोखेड़ी स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड में तैनात चीफ इंजीनियर महिंद्र सिंह को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:Rape and Murder in Karnal: होटल में प्रेमी ने प्रेमिका के साथ किया दुष्कर्म, फिर गला घोंटकर की हत्या

जानकारी के अनुसार, आरोपी चीफ इंजीनियर पहले भी शिकायतकर्ता से 35 हजार रुपये रिश्वत ले चुका था. रिश्वत की ये राशि एक ठेकेदार के पेंडिंग बिल पास करने और लाइसेंस रिन्यू करने की एवज में मांगी गई थी. एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर तेजपाल ने कहा कि, शिकायतकर्ता के द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो को जानकारी दी गई थी किस एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के चीफ इंजीनियर उनके बिल पास करने की एवज में और लाइसेंस रिन्यू करने की एवज में पैसे की डिमांड कर रहा है.

ये भी पढ़ें:Karnal Crime News: पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 2 लाख रुपये की अफीम बरामद

उन्होंने कहा कि आरोपी इंजीनियर ने 2 लाख रुपये की और डिमांड की थी, लेकिन 2 लाख रुपये देने से पहले उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क किया. शिकायतकर्ता ने शुरुआत से सभी जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी. जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने पीड़ित के द्वारा चीफ इंजीनियर को 2 लाख रुपये रिश्वत की राशि देने के लिए भेज दिया गया. जैसे ही पीड़ित व्यक्ति के द्वारा इंजीनियर को 2 लाख रुपये दिए गए, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा नीलोखेड़ी स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड में रेड करके मौके से उसको 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.

नीलोखेड़ी स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड में तैनात चीफ इंजीनियर महिंद्र सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उससे और भी जानकारी जुटाई जा सके. आरोपी से यह पता लगाया जाएगा कि इससे पहले वह किन-किन लोगों से रिश्वत ले चुका है. इसके अलावा उससे और भी पूछताछ की जाएगी. फिलहाल आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. - तेजपाल, इंस्पेक्टर, एंटी करप्शन ब्यूरो

Last Updated : Jul 27, 2023, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details