हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Terrorist case in Karnal: फर्जी आरसी मामले में 3 कार रिकवर, आरोपियों से पूछताछ जारी - आतंकियों की गिरफ्तारी ताजा समाचार

करनाल में गिरफ्तार (terrorists arrest case in karnal) चार संदिग्ध आतंकियों के मामले में एसपी गंगाराम पूनिया ने कई अहम जानकारी मीडिया के साथ साझा की है. उन्होंने बताया कि फर्जी आरसी मामले में भी तीन कार बरामद हो चुकी हैं.

terrorist arrest case in karnal
terrorist arrest case in karnal

By

Published : May 25, 2022, 5:26 PM IST

करनाल: बसताड़ा टोल प्लाजा पर हरियाणा पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार (terrorists arrest case in karnal) किया था. जिनमें दो संदिग्ध आतंकियों को पंजाब की फिरोजपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गई है. जबकि दो न्यायिक हिरासत में हैं. दूसरी तरफ फर्जी आरसी मामले में पुलिस ने अभी तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में चौथा आरोपी अभी फरार चल रहा है. तीनों आरोपियों से पुलिस ने तीन कारों को रिकवर किया है.

करनाल पुलिस के मुताबिक इन्हीं तीन फर्जी आरसी की कारों से चारों आतंकी विस्फोटक लेकर आए थे. एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि पंजाब की फिरोजपुर पुलिस आरोपी गुरप्रीत और अमनदीप को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गई है. एसपी ने बताया कि फर्जी आरसी मामले में मधुबन थाना पुलिस में अलग से एफआईआर की गई है. इस मामले में अंबाला के नितिन शर्मा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. नितिन से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद संदीप और बलविंद्र नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया.

एसपी गंगाराम पूनिया के मुताबिक फर्जी आरसी मामले में अभी तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि एक की तलाश बाकी है. पहले करनाल पुलिस को दो फर्जी आरसी मिली थी. उनमें से एक आरसी की कार को रिकवर किया था. उसके बाद दो और कार रिकवर की गई हैं. इस मामले में अभी तक 3 कार रिकवर हो चुकी है. दो कार को हरियाणा पुलिस ने रिकवर किया है और एक कार को पंजाब पुलिस ने रिकवर किया है.

इस मामले में उत्तर प्रदेश के भवन नाम के शख्स का नाम सामने आ रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए सीआईए-2 पुलिस यूपी में दबिश दे रही है. एसपी ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि इसके अलावा आरोपियों को खाते में डले गए कैश की जानकारी ली जा रही है. उनको किस मकसद से खातों में ट्रांजेक्शन की गई है और किसने की है. हर तरीके पर जांच हो रही है. जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details