करनाल: जिले में पुलिस ने नशा तस्करों को काबू करने और नशे को रोकने के लिए अभियान चला रखा है. इसी बीच करनाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ का खेप भी बरामद किया है.
पुलिस ने नशा तस्कर के पास से करीब 40 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है, जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मंजीत सिंह को 100 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित राय काछवा गांव से गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो चूरा पोस्त को नवदीप नाम के व्यक्ति से खरीदता था.
पुलिस ने आरोपी मंजीत सिंह को 20 जुलाई को पेश अदालत कर दो दिन की रिमांड पर लिया था, जिससे पूछताछ कर इसके गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकें. इस मामले में पुलिस को आरोपी नवदीप की तलाश थी. इसके बाद एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम के ने सिंगडा फार्म से दबिश देकर दूसरे आरोपी नवदीप उर्फ मक्खन सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.