हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कबूतरबाजों पर SIT ने कसा शिकंजा, एजेंट्स में मची खलबली - गैरकानून वीजा यूवा विदेश

गैरकानूनी रूप से युवाओं को विदेश भेजने वाले एजेंट्स पर शिकंजा कसने के लिए एसाआईटी ने कार्रवाई तेज कर दी है, इस कार्रवाई से एजेंट्स भी सहमे हुए है.

sit action to clamp down on agents who illegally send youth abroad
कबूतरबाजों पर SIT ने कसा शिकंजा,

By

Published : Jul 6, 2020, 9:10 PM IST

करनाल:आज कल कुछ लालची एजेंट्स विदेश में मोटी कमाई का लालच दिखाकर युवाओं को भ्रमित कर देते हैं, लेकिन अब हरियाणा सरकार ने डोंकी वीजा (नियमों का उल्लंघन करके बना हुआ वीजा) लगवाकर विदेश भेजने वाले कबूतरबाजों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है.

प्रदेश में ऐसे कबूतरबाजों को पकड़ने के लिए SIT बनाई हुई है, जिसमें कई जिलों के एक साथ टीम के तौर पर काम करती है, करनाल रेंज आईजी भारती अरोड़ा इस एसआईटी के इंचार्ज हैं.

कबूतरबाजों पर SIT ने कसा शिकंजा, देखिए वीडियो

अब तक 400 से ज्यादा मामले हो चुके हैं दर्ज

अब आईजी भारती अरोड़ा के नेतृत्व में SIT टीम लगातार उन कबूतरबाजों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है, जिन जिन के खिलाफ लगातार मामला दर्ज हो रहे हैं. इस कड़ी में कबूतरबाजों के खिलाफ अब तक 400 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. 112 एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 50 लाख से ज्यादा रुपयों की रिकवरी हो गई है.

एसआईटी से सहमे इमिग्रेशन एजेंट्स

वहीं इसी प्रकरण को लेकर इमिग्रेशन का काम करने वाले लोग डरे हुए हैं, उनका कहना है कि लोगों को पहले से जानकारी होती है कि उन्हें किस तरीके से भेजा जा रहा है, कितने पैसे लगने हैं और कितना खतरा है, लोग फिर भी लालच करके जाते हैं, ऐसे में हमारी क्या गलती है.

बता दें कि एजेंट्स डोंकी वीजा लगा कर युवाओं को विदेश भेज तो देते हैं, लेकिन वहां पहुंचे युवाओं को असलियत का सामना करना पड़ता है. कई बार इन एजेंट्स के फेर में आकर युवा विदेश पहुंच भी जाते हैं. लेकिन उन्हें वहां से डिपोर्ट होकर वापस लौटना पड़ता है. इस पूरे धोखाधड़ी में पीड़ित का लाखों खर्च हो जाता है.

ये भी पढ़ें-गोहाना: कार चालक की हत्या मामले में चार गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details