करनाल:आज कल कुछ लालची एजेंट्स विदेश में मोटी कमाई का लालच दिखाकर युवाओं को भ्रमित कर देते हैं, लेकिन अब हरियाणा सरकार ने डोंकी वीजा (नियमों का उल्लंघन करके बना हुआ वीजा) लगवाकर विदेश भेजने वाले कबूतरबाजों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है.
प्रदेश में ऐसे कबूतरबाजों को पकड़ने के लिए SIT बनाई हुई है, जिसमें कई जिलों के एक साथ टीम के तौर पर काम करती है, करनाल रेंज आईजी भारती अरोड़ा इस एसआईटी के इंचार्ज हैं.
अब तक 400 से ज्यादा मामले हो चुके हैं दर्ज
अब आईजी भारती अरोड़ा के नेतृत्व में SIT टीम लगातार उन कबूतरबाजों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है, जिन जिन के खिलाफ लगातार मामला दर्ज हो रहे हैं. इस कड़ी में कबूतरबाजों के खिलाफ अब तक 400 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. 112 एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 50 लाख से ज्यादा रुपयों की रिकवरी हो गई है.