करनाल: सुशासन दिवस के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कई सेवाओं की ऑनलाइन शुरूआत की है. खास बात ये है कि सुशासन दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को लाल डोरे से मुक्त करने की शुरुआत करनाल के सिरसी गांव से की.
लाल डोरा मुक्त पहला गांव बना करनाल का सिरसी सिरसी बना हरियाणा का पहला लाल डोरा मुक्त गांव
प्रदेश को लाल डोरे से मुक्त बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर करनाल जिले के सिरसी को प्रदेश का पहला गांव बन गया, जिसे लाल डोरे से मुक्त किया गया है. सरकार के इस निर्णय से गांव वासियों में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि अब उनके पास भी अपनी जमीन और घर में पंजीकृत कागजात होंगे.
'दूसरे गांव में भी खत्म होगा लाल डोरा'
करनाल में सुशासन दिवस की शुरुआत करने पहुंचे सांसद नायब सैनी ने कहा कि ये एक अच्छी शुरुआत है और इसे गांव के लोगों का रेवेन्यू रिकॉर्ड बनेगा और लोग अपनी संपत्ति का पंजीकरण करा सकेंगे. पहले जो संपत्ति विवाद होते थे वो अब खत्म हो जाएंगे. लाल डोरे को खत्म करने की शुरूआत सिरसी से की गई है. सिरसी के बाद सभी गांवों में इसे लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: BJP नेता सूरजपाल अम्मू के फिर बिगड़े बोल, गांधी परिवार को बताया मुस्लिम परिवार
ग्रामीणों ने जताई खुशी
वहीं गांव की सरपंच आशना ने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री के आभारी हैं जिन्होंने ऐतिहासिक फैसला लेकर गांव के लाल डोरे में रहने वालों को जमीन का असली अधिकार दिया है. उन्होंने कहा कि इससे जमीनी विवाद खत्म हो जाएंगे और अब सिरसी के लोग असानी से बैंक से लोन ले सकेंगे.