करनाल:सीएम सिटी करनाल में 7 नील गायें खेतों में भागते वक्त नहर में जा गिरी. जिसके बाद ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद नील गायों को बचाने के लिए रेस्क्यू (nilgai rescue canal) किया. ये रेस्क्यू करीब 4 घंटे तक चला. जिसके बाद 6 नील गायों को बचा लिया गया, जबकि एक नील गाय की जाल में फंसने से मौत हो गई.
ग्रामीणों ने खुद ही संभाली रेस्क्यू की कमान
बता दें कि करनाल के काछवा रोड स्थित नहर में 7 नील गायें गिर गई थी. इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वो मौके पर पहुंचे और नील गायों को निकालने की कोशिश शुरू की गई. नगर निगम को भी फोन किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार न करते हुए खुद ही रेस्क्यू की कमान संभाली.
ये भी पढ़िए:सिरसा: नील गाय से टक्कर के बाद कार चकनाचूर हुई कार, गाय और चालक दोनों की मौत