करनाल:उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि शुक्रवार को 541 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके अलावा शुक्रवार को 248 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक लिए गए 3,49,283 में से 3,11,598 सैंपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है. जिले में अब तक 37,739 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 34,062 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. करनाल का पॉजिटिविटी रेट 8.49 प्रतिशत और रिकवरी रेट 90.26 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.