हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पिछले 24 घंटे में कोरोना से करनाल में 7 मरीजों की मौत, मिले 248 नए केस - करनाल कोरोना मौत

शुक्रवार को करनाल से 248 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 7 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 3,221 हो गई है.

seven corona patients death karnal
पिछले 24 घंटे में कोरोना से करनाल में 7 मरीजों की मौत

By

Published : May 21, 2021, 9:19 PM IST

करनाल:उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि शुक्रवार को 541 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके अलावा शुक्रवार को 248 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक लिए गए 3,49,283 में से 3,11,598 सैंपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है. जिले में अब तक 37,739 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 34,062 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. करनाल का पॉजिटिविटी रेट 8.49 प्रतिशत और रिकवरी रेट 90.26 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

ये भी पढ़िए:पर उपदेश कुशल बहुतेरे: खुद भीड़ इकट्ठा करके सैलजा ने दी मुख्यमंत्री को सोशल डिस्टेंसिंग की नसीहत, सुनिए

उपायुक्त निशांत कुमार ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 541 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. इसके अलावा शुक्रवार को कोरोना से 7 मरीजों की मौत भी हुई है. जिले में कोरोना वायरस के 3,221 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details