करनाल: एक टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक अहिल्याबाई होलकर सीरियल में महाराजा सूरजमल को कायर डरपोक (Serial Ahilyabai In Controversies) बताने जैसे आपत्तिजनक शब्दों को लेकर जाट समाज में रोज उत्पन्न हो गया है. करनाल में राष्ट्रीय जाट महासभा ने करनाल में प्रदर्शन (Rashtriya Jat Mahasabha Protest In Karnal) किया और सीरियल के निदेशक का पुतला फूंका.
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर जाट समाज द्वारा कुछ दिन पहले भी प्रदर्शन कर DC के नाम सौंपा ज्ञापन सौंपा था लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई.
प्रदर्शनकारियो का आरोप इतिहास के साथ छेड़छाड़- प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि TRP के लिए टीवी सीरियल के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा टीवी सीरियल में जिस तरह से महाराजा सूरजमल पर टिप्पणी की गई है. वह निंदनीय है जिसके चलते टीवी चैनल इसके प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसे लोगों को सबक मिले और वे इतिहास के साथ छेड़छाड़ ना करें.
टीवी सीरियल में महाराजा सूरजमल का गलत प्रचार, जाट समाज के युवा उतरे सड़कों पर - महाराजा सूरजमल को कायर डरपोक
महाराजा सूरजमल पर विवाद (Controversy over Maharaja Surajmal) बढ़ता जा रहा है. एक टीवी चैनल पर चल रहे अहिल्याबाई सीरियल में महाराजा के चित्रण पर विवाद उठा है. समाज का एक तबका सूरजमल के इस चित्रण पर लगातार विरोध कर रहा है. राजस्थान हरियाणा में इसे लेकर प्रदर्शन किये जा रहे हैं.
Etv Bharat
समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने इस मामले को लेकर कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई तो इस प्रदर्शन को बड़ा रूप देना पड़ेगा.