करनाल: जहां एक और देश में लड़कियां लड़कों को हर क्षेत्र में पीछे छोड़ते हुए तेज गति से आगे बढ़ती जा रही है, वहीं देश में रूढ़ीवादी विचारधार रखने वाले और ओछी मानसिकता के लोगों ने ऐसे वक्त में भी अपनी मानसिकता नहीं बदली है. आज के समय भी कई जगहों पर लड़के और लड़कियों में जमकर फर्क किया जाता है. इतना ही नहीं अमूमन लिंग परीक्षण कराकर भ्रूण को पेट में ही मौत के घाट उतार दिया जाता है. ऐसे में सरकार और प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान तो चला रहे है, लेकिन कई लोगों की मानसिकता विकसित होने का नाम ही नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला करनाल से सामने आया है.
दरअसल गुरुवार को करनाल में नवजात भ्रूण का शव मिलने से (Fetus found in Karnal) पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यहां फुसगड रोड के सामने ग्रीन बेल्ट के पार्क में एक नवजात भ्रूण का शव पाया गया है. जिसके बाद मौके पर डायल 112 पुलिस की गाड़ी को बुलाया गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी. पुलिस जांच अधिकारी राज सिंह ने बताया कि डायल 112 पर पुलिस को भ्रूण का शव मिलने की सूचना मिली थी.