करनाल: कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज मामले में प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. इस मामले में विपक्ष सरकार को लगातार घेरने में जुटी है. वहीं, किसान भी अब इस मामले में कई जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, किसानों पर लाठीचार्ज के बाद किसानों के उग्र रोष को देखते हुए करनाल पुलिस ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के करनाल आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है. ताकि किसी तरह की कोई अफरा-तफरी का माहौल न बने.
बता दें कि सूरजमुखी खरीद को लेकर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम कर करके प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस और किसानों में झड़प हुई फिर किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज से पहले पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. जिसके बाद पुलिस ने किसानों से हाईवे खाली करवा दिया. जानकारी के अनुसार लाठीचार्ज में 6 से 7 किसान घायल हुए हैं. इस दौरान पुलिस ने 30 से अधिक किसानों को हिरासत में भी लिया.
ये भी पढ़ें:जीटी रोड जाम कर बैठे किसानों पर पुलिस ने चलाई लाठी, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल, 30 से ज्यादा लोग हिरासत में