करनाल:जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरीया और सिविल सर्जन अश्वनी आहूजा ने साझा प्रेस वार्ता की. इस दैरान उन्होंने बताया कि आज शाम 5:00 बजे से जिले के सभी होटल, रेस्टोरेंट अगले आदेश तक बंद रहेंगे. जनता कर्फ्यू में सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुला रहेगा.
प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त ने बताया कि कल जनता कर्फ्यू के लिए प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की है. लोग उसका पालन करें. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी तरह की भ्रांतियों से बचें और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें.
जनता कर्फ्यू को लेकर करनाल में लगाई गई धारा 144 उपायुक्त ने कल जनता कर्फ्यू के समय लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की. ताकि कोरोना वायरस से लोगों का बचाव हो सके. इसके अलावा कल होटल, करियाना स्टोर, सब्जी मंडी और सीनेमाघर बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस कर्फ्यू में सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगे.
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरीया ने बताया कि आज जॉइंट मीटिंग में सभी एसएचओ, डीएसपी सहित सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि कोरोना वायरस से बचाव की जो हिदायतें दी गई हैं. उनका वह पालन करें. उन्होंने कहा कि मास्क पहनकर और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए अपनी ड्यूटी को निभाए. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील है करते हुए कहा कि जब कोई ज्यादा जरूरी हो तभी अपने घरों से बाहर निकले. अगर थाने से संबंधित जरूरी काम हो तो ही जाएं.
ये भी पढ़ें-रादौर में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की खबर निकली अफवाह