करनाल:गुरुवार को करनाल जिले में कोरोना वायरस के कारण दूसरी मौत हो गई. बहादुरगढ़ की ट्रैवल हिस्ट्री वाले 45 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना के आगे दम तोड़ दिया. बता दें कि मृतक बहादुरगढ़ में नौकरी करता था और करनाल में अपने घर आया था.
मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने कल्पना चावला अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया था और उसी रात उसकी मौत हो गई. कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट उसकी मृत्यु के बाद पॉजिटिव आई. करनाल में अब कोरोना वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. पहली मौत करनाल के व्यक्ति की इलाज के दौरान चंडीगढ़ पीजीआई में हुई थी, जो कोरोना वायरस का मरीज था.
करनाल में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, 45 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने कर्ण विहार इलाके को सील कर दिया है और उनके भी सैंपल लिए जाएंगे जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे. गौरतलब है कि करनाल में कोरोना वायरस के कुल केस 74 हो गए हैं. वहीं 45 मामले एक्टिव हैं. 27 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
हरियाणा में गुरुवार को रिकॉर्ड 327 कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. गुरुवार को प्रदेश में 327 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3281 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.