हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिजिटल क्रांति में SBI की बड़ी पहल, एक प्लेटफार्म पर मिलेगी सभी बैंकिंग सुविधाएं - sci

डिजिटल क्रांति में एक बड़ा कदम उठाते हुए एसबीआई ने एक एप लॉन्च किया है. जिसके तहत ग्राहकों को सभी फाइनेंशियल सेवाएं एक पोर्टल पर उपलब्ध होंगी. एप का नाम योनो है (यू ओनली नीड वन).

भारतीय स्टेट बैंक (फाइल फोटो)

By

Published : May 31, 2019, 9:55 PM IST

करनाल: डिजिटल क्रांति में बड़ी पहल करते हुए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है. जिससे बैंकिंग संबंधी सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी. इसे यू ओनली नीड वन (योनो) नाम दिया गया है.

इस ऐप के जरिए एसबीआई की कई सुविधाओं का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके जरिए सेविंग अकाउंट खोलने सहित कई सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है. योनो पर क्रेडिट कार्ड लोन और इंश्योरेंस जैसी सर्विस भी मिलेगी. इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए बनाया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

शुक्रवार को करनाल में ग्राहक जागरूकता अभियान के दौरान एसबीआई करनाल के सहायक महाप्रबंधक गगन कुमार ने कहा कि इस ऐप के जरिए ग्राहक सभी तरह की फाइनेंसियल सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को एक ही पोर्टल पर कई सर्विसेज दी जाएंगी. हमें उम्मीद है कि इससे ग्राहकों को सहायता मिलेगी और उनके लिए बैंकिंग सेवाएं आसान हो जाएंगी.

गगन कुमार ने कहा कि सरकार ने देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के लिए पहल की है और एसबीआई की इस पहल से डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस ऐप की विशेषता है कि यह कार्डलेस और हैकिंग फ्री सेवा है और पूरी तरह से सुरक्षित है. गगन ने कहा कि देश जिस प्रकार से डिजिटल क्रांति की तरफ कदम बढ़ा रहा है. उससे आने वाले समय में इस प्रकार की सेवाएं आम आदमी के लिए वरदान साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details