करनाल: सीएम सिटी करनाल में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. चोर रोजाना बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला करनाल के नमस्ते चौक से सामने आया है. यहां चौक के पास लगे एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन को चोर आज अलसुबह उखाड़ कर फरार हो (ATM Machine Stolen In Karnal) गए. चोरों ने वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरों की डायरेक्शन को बदल दिया था. कैमरों पर स्प्रे भी मारा था.
मौके पर पहुंचे पुलिस डीएसपी ने कहा कि यह घटना तड़के लगभग तीन से चार के बीच की बताई जा रही है. नमस्ते चौक से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ में लगे एटीएम बूथ से चोर सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे मारकर एक एटीएम मशीन उखाड़ कर ले गए. जिसमें लाखों रुपए के नकदी होने की बात कही जा रही है. मौके पर फॉरेन्सिक की टीम भी बुलाया गया जो तथ्य जुटाने में जुट गई है. सीसीटीवी में एक चोर कैद हुआ है. चोरों का पता लगाया जाएगा. घटना की पूरी जानकारी बैंक कर्मियों से ली जा रही है.
डिप्टी ब्रांच मैनेजर वरुण ने कहा कि यह घटना सुबह की बताई जा रही है. वहीं अगर सिक्योरिटी गार्ड की बात करें तो यहां पर एक ही सिक्योरिटी गार्ड है जो रात नौ बजे एटीएम का शटर बंद कर के चला जाता है. सिक्योरिटी गार्ड आज जब ड्यूटी के लिए पहुंचा तो उसने शटर का ताला टूटा हुआ पाया. उसके बाद उसने ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी.