हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व सरपंच कर्म सिंह की आत्महत्या का मामला, 13 सितंबर को होगी अन्य आरोपियों की गवाही

करनाल के गांव कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह की आत्महत्या मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 13 सितंबर की तारीख दी है. इसी दिन अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे.

सीबीआई कोर्ट पंचकूला

By

Published : Aug 17, 2019, 12:04 AM IST

पंचकूला:करनाल केगांव कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह की आत्महत्या के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत मे सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान आरोपी पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा, आरोपी पूर्व परिवहन मंत्री ओपी जैन और ओपी जैन का पीए आरोपी राजेंद्र कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई के दौरान जय भगवान सैनी नामक गवाह के बयान दर्ज किए गए.

आपको बता दें कि जय भगवान नामक जिस गवाह के बयान दर्ज किए गए हैं, वो आरोपी पूर्व परिवहन मंत्री ओ.पी जैन का सरकारी असिस्टेंट था जोकि फाइलों का ध्यान रखा करता था.

सीबीआई कोर्ट पंचकूला

सीबीआई अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी है. इस मामले की सुनवाई अब 13 सितंबर को होगी और इसी दिन इस केस से संबंधित गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे.

बता दें कि 6 जून, 2011 को कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह ने एसपी पानीपत को शिकायत सौंपी थी और कहा था कि ओमप्रकाश जैन और राजिंदर शर्मा ने उनके पुत्र की नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे तीन लाख रुपये लिए थे. इसके साथ ही एक अन्य चमेल सिंह ने अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए साढ़े चार लाख रुपये दिए थे.

इन दोनों में से किसी को भी नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने पैसे वापिस मांगे परंतु इंकार कर दिया गया. पुलिस को शिकायत देने के बाद शिकायतकर्ता की हत्या कर देने का आरोप है. आरोपियों के मंत्री होने के कारण पुलिस ने कुछ कार्रवाई नहीं की इसलिए मामला हाईकोर्ट पहुंचा था. हाईकोर्ट ने आरोपियों को क्लीन चिट मिलते देख सीबीआई को जांच के निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details