करनाल: हिंदू धर्म में हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक तिथि का एक अलग महत्व है. हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत होता है. गुरुवार, 9 फरवरी 2023 को द्विजप्रिय संकटी चतुर्थी है. मान्यता है कि द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर सुखकर्ता दुखहर्ता भगवान श्रीगणेश की पूजा से सभी मनोकामना पूरी होती है. कहते हैं श्रीगणेश के आशीर्वाद से सभी संकट दूर हो जाते हैं. हिंदू धर्म में द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन गणपति बप्पा के छठे स्वरूप द्विजप्रिय गणेश की पूजा होती है.
द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी तिथि: पंचांग के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी 9 फरवरी को सुबह 6 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 10 फरवरी को सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी. इसलिए द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत 9 फरवरी को है. हिंदू पंचांग अनुसार इस दिन सुकर्मा योग सुबह से लेकर शाम 4 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. ज्योतिष में सुकर्मा योग को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है. मान्यता है कि इस योग में पूजा का दोगुना फल मिलता है.
द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य या व्रत-त्योहार में शुभ मुहूर्त का विशेष ख्याल रखा जाता है. इसलिए किसी भी व्रत से पहले उपासक शुभ मुहूर्त जानने का प्रयास करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार 9 फरवरी 2023 को 01:59 बजे से लेकर दोपहर 03:22 बजे तक होगा. द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रोदय रात्रि 09:18 बजे होगा.