करनाल: सोमवार को सेल्स एक्साइज विभाग के कर्मचारियों ने प्रमोशन की लंबित पड़ी मांग को लेकर उप आबकारी और कराधान आयुक्त कार्यालय में 2 घंटे तक सांकेतिक धरना दिया. कर्मचारियों ने अपने ही विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
करनाल: सेल्स एक्साइज विभाग के कर्मचारियों का नहीं हुआ प्रमोशन इसलिए किया विरोध-प्रदर्शन - ईटीवी भारक
करनाल के सेल्स एक्साइज विभाग के कर्मचारियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन इसलिए किया गया क्योंकि विभाग के कई कर्मचारियों को प्रमोशन पिछले 7-8 महीने से लंबित पड़ा है.
कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन
सेल्स एक्साइज विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि 7-8 महीने से हमारी प्रमोशन की फाइल हेड ऑफिस में अटकी हुई है और अधिकारी जान बूझकर हमारी प्रमोशन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी हमने अपनी मागों को लेकर प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया है.
कर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द ही हमारी मागें नहीं मानी तो 8 अगस्त को हेड ऑफिस पर अनिश्चितकालीन हड़ताल और भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
Last Updated : Aug 6, 2019, 11:23 PM IST