करनाल: बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने शनिवार को पूरे प्रदेश में सासंदों के माध्यम से अपनी बहाली की मांग को लेकर एक साथ हल्ला बोला. जिले में बर्खास्त पीटीआई टीचर्स और योग टीचरों ने सडकों पर प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन कर रहे योगा और पीटीआई टीचर्स ने रोक लिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उन्होंने चौक पर जाम लगा दिया और सडक पर बैठ गए.
वहीं पीटीआई नारेबाजी करते रहे और योगा टीचर योगा करने लगे पुलिस डीएसपी टीम मौके पर डटी रही प्रदर्शनकारियों की मांग हैं कि सांसद उनका ज्ञापन लें. जब उनको एक घंटा प्रदर्शन करते हो गया तब जाकर सांसद ज्ञापन लेने धरने पर पहुंचे और अनशन पर बैठे योग शिक्षकों को पानी पिलाया. वहीं पीटीआई टीचरों का ज्ञापन लिया और उनको आश्वासन दिया कि उनकी बात सीएम के सामने रखेंगे.