हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बर्खास्त पीटीआई और योगा शिक्षकों ने करनाल सांसद संजय भाटिया का किया घेराव

करनाल में पीटीआई टीचर्स ने सांसद संजय भाटिया को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सासंद ने कहा कि वो उनकी मांग को सीएम तक पहुंचाएंगे.

sacked pti and yoga teachers besiege karnal mp sanjay bhatia
बर्खास्त पीटीआई और योगा शिक्षकों ने करनाल सांसद संजय भाटिया का किया घेराव

By

Published : Jul 11, 2020, 11:09 PM IST

करनाल: बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने शनिवार को पूरे प्रदेश में सासंदों के माध्यम से अपनी बहाली की मांग को लेकर एक साथ हल्ला बोला. जिले में बर्खास्त पीटीआई टीचर्स और योग टीचरों ने सडकों पर प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन कर रहे योगा और पीटीआई टीचर्स ने रोक लिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उन्होंने चौक पर जाम लगा दिया और सडक पर बैठ गए.

बर्खास्त शिक्षकों ने करनाल सांसद संजय भाटिया का किया घेराव, देखिए वीडियो

वहीं पीटीआई नारेबाजी करते रहे और योगा टीचर योगा करने लगे पुलिस डीएसपी टीम मौके पर डटी रही प्रदर्शनकारियों की मांग हैं कि सांसद उनका ज्ञापन लें. जब उनको एक घंटा प्रदर्शन करते हो गया तब जाकर सांसद ज्ञापन लेने धरने पर पहुंचे और अनशन पर बैठे योग शिक्षकों को पानी पिलाया. वहीं पीटीआई टीचरों का ज्ञापन लिया और उनको आश्वासन दिया कि उनकी बात सीएम के सामने रखेंगे.

महिला योग शिक्षक भी सड़क के बीच योगा करते नजर आये. योगा शिक्षकों की मांग हैं कि वो हरियाणा में सिर्फ 480 हैं. जिनकों आयुष विभाग ने नियुक्ति देने की बात की थी, लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं मिली और सडकों पर आ गए. बहरहाल शिक्षकों की तरफ सांसद के आश्वासन पर धरना समाप्त तो कर दिया, लेकिन वो संतुष्ट नहीं दिखी.

ये भी पढ़ें-विकास दुबे की रिश्तेदार बोली, 'हमारे यहां धमकी देकर रुका था गैंगस्टर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details