हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'नहीं बंद होंगी मंडियां, अफवाहों पर न दें ध्यान' - करनाल सब्जी बंद की अफवाह

करनाल में भी अफवाह फैल रही है कि शहर की सब्जी मंडियां कोरोना वायरस के चलते बंद होने वाली हैं. इस वजह से लोग जरूरी सामान और सब्जियों को स्टोर कर रहे हैं.

rumor of closing vegetable market in karnal
करनाल में सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह

By

Published : Mar 21, 2020, 8:11 AM IST

करनाल:कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. ये महामारी तेजी से भारत में भी पैर पसार रही है. इस बीच देश में ये अफवाह भी तेजी से फैल रही है कि कुछ दिनों में दुकानें और सब्जी मंडियां बंद हो जाएगी. अफवाह की वजह से करनाल में भी लोगों ने जरुरत के सामान जुटाने शुरू कर दिए हैं.

करनाल में सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह

ईटीवी भारत की टीम ने आनाज मंडी के पूर्व और वर्तमान में राइस मिलर एसोसिएशन प्रधान विनोद गोयल से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि सभी बड़ी मंडियां रोजमर्रा की तरह खुलेंगी. प्रशासन की ओर से छोटी मंडियां जो गली कूचों में खुलती हैं, सिर्फ उन्हें बंद करवाया है. लोग ना तो अफवाह फैलाएं और ना ही अफवाह की ओर ध्यान दें.

ये भी पढ़िए:LIVE: कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा की हर ताजा अपडेट यहां पढ़िए

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 13 मार्च को जहां 89 था, तो वहीं अब ये आंकड़ा 20 मार्च को 250 तक पहुंच गया है. वहीं कोरोना वायरस को रोकने के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान पीएम मोदी की ओर से किया गया है. जनता कर्फ्यू के चलते हरियाणा सरकार ने भी हरियाणा रोडवेज की बसें 22 मार्च को नहीं चलाने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details