कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश की सांस्कृतिक विविधता देखने को मिल रही है. यहां पर देश भर से कलाकार आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. ये कलाकार धर्मनगरी में आए हुए सैलानियों का मनोरंजन कर रहे हैं. इतना ही नहीं खाने-पीने की स्टॉल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. रॉयल पराठा जंक्शन गीता महोत्सव (royal paratha junction gita mahotsav) में चर्चा का विषय बना है. स्टॉल लगाने वाले लोगों का दावा है कि वो भारत का सबसे बड़ा पराठा बनाते हैं.
जो इनके बनाए तीन पराठे 50 मिनट में खा लेगा तो स्टॉल की तरफ से उसे 1 लाख रुपये का नकद इनाम और एक बुलेट बाइक इनाम के तौर पर देंगे. इतना ही नहीं 50 मिनट में तीन पराठा खाने वाले इंसान को उनके ढाबे पर जिंदगी भर फ्री में खाना मिलेगा. स्टॉल संचालक के मुताबिक एक पराठा 30 इंच का होता है जिसका वजन लगभग दो किलो होता है. आलू, गोभी, मूली करीब 58 तरीकों का पराठा बनाया जाता है.
स्टॉल संचालक ने बताया कि वो मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं. जो लंबे समय से ढाबे के जरिए रोजगार चला रहे हैं. उनकी खास पहचान उनका बड़ा पराठा है. उन्होंने दावा किया है कि ये भारत का सबसे बड़ा पराठा (india largest paratha) है. भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां पराठा खाने पर इनाम दिया जाता है, लेकिन इस स्टॉल के संचालक का दावा है कि सबसे ज्यादा इनाम हम ही देते हैं.