हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेरठ यूनिवर्सिटी की छात्रा से करनाल में लूट, आरोपियों पर बंधक बनाने का आरोप - करनाल लूट मामला

हरियाणा में करनाल के घरौंडा में मेरठ यूनिवर्सिटी की छात्रा से लूटपाट (robbery with girl in karnal) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात युवकों ने लड़की को कमरे में कैद करके भी रखा था और उससे मोबाइल फोन और कैश लूट लिए गए.

robbery-with-girl-in-karnal-police-register-case
robbery-with-girl-in-karnal-police-register-case

By

Published : Dec 18, 2022, 7:49 PM IST

मेरठ यूनिवर्सिटी की छात्रा से करनाल में लूट, आरोपियों पर बंधक बनाने का आरोप

करनाल: हरियाणा में करनाल के घरौंडा में मेरठ यूनिवर्सिटी की छात्रा से लूटपाट (robbery with girl in karnal) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात युवकों ने लड़की को कमरे में कैद करके भी रखा था और उससे मोबाइल फोन और कैश लूट लिए गए. जयपुर निवासी छात्रा अपनी सहेली की शादी में शामिल होने के लिए घरौंडा आई थी. डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन (karnal police register case) कर रही है.

घरौंडा पुलिस को दिए गए बयान में छात्रा ने बताया कि वह राजस्थान के जयपुर शहर की निवासी है और मेरठ यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई कर रही है. उसकी एक सहेली जिसका नाम प्रीति शर्मा है वह उसकी शादी में शामिल होने के लिए घरौंडा आई थी. यहां दो युवक उसे बाइक पर लेने के लिए आए लेकिन वो उसे शादी समारोह में लेकर नहीं गए. दोनों अज्ञात लोगों ने उसे एक खाली मकान में बंद कर दिया और उसका मोबाइल फोन बैग में रखे नगदी व कपड़े (girl robbed in karnal) लेकर फरार हो गए.

करनाल में लड़की से लूट का मामला, लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को दी सूचना

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में शख्स को बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट, लाठी डंडों से की पिटाई

पुलिस ने लड़की द्वारा दिए गए ज्ञान के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और पीड़ित छात्रा के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. रविवार की सुबह पीड़ित छात्रा कुछ लोगों को बदहवास स्थिति में शहर के पार्क में मिली थी. जब कुछ लोगों ने उससे पूछताछ की तो लड़की ने आपबीति बता दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को (karnal police register case) सूचना दी.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में सड़क हादसा, धुंध में टकराई एक दर्जन गाड़ियां, 4 गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details