करनाल:सीएम सिटी करनाल के नेशनल हाईवे पर लुटेरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. नेशनल हाईवे पर लूट का ताजा मामला सामवे आया है. जहां एक ट्रक ड्राइवर के सिर पर हथौड़ा मारकर 4 लुटेरे फरार हो गए. साथ में उससे 35 हजार की नकदी और उसका एक फोन भी ले गए. लूटेरों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया है.
खून से लथपथ ट्रक ड्राइवर असलम ने कहा कि वो अपने ट्रक में सामान लेकर यूपी से लुधियाना जा रहा था. जैसे ही वो करनाल पहुंचा तो उसका ट्रक खराब हो गया. ट्रक को ठीक करने के लिए उसने ट्रक को हाईवे पर साइड किया. इसके बाद जैसे ही वो अपने हाथ में हथौड़ा और दूसरा सामान लेकर ट्रक ठीक करने लगा, तभी अचानक 4 लुटेरे आए और उसपर हमला बोल दिया.
ये भी पढ़िए:सिरसा में भारी संख्या में अवैध हथियारों सहित एक युवक गिरफ्तार