हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र में बंदूक की नोक पर हजारों की लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद - सीएम सिटी करनाल

सीएम सिटी करनाल में 3 बंदूकधारी लुटेरे एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर लोगों को बंधक बनाकर हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए. तीनों लुटेरों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.

एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र में बंदूक की नोक पर हजारों की लूट

By

Published : Sep 3, 2019, 10:27 PM IST

करनाल:जिले में कानून व्यवस्था की हालत ऐसी है कि लोग बाहर निकलने से भी घबरा रहे हैं. जिले में आए दिन मर्डर, लूट और स्नेचिंग हो रही है लेकिन पुलिस सो रही है. ताजा मामला जिले के निगदू गांव का है जहां तीन बंदूकधारी लूटेरे एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए. तीनों लुटेरे बाईक पर सवार होकर आए और बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की वारदात ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन लोग बिना नंबर की बाईक पर आए थे. तीनों के हाथों में पिस्टल था. उन्होंने मैनेजर के कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और उससे कैश लेकर भाग गए. उनमें से एक लुटेरे के पैर में बैंडेज बंधा था, जिसके कारण वह लंगड़ा कर चल रहा था.

एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र में बंदूक की नोक पर हजारों की लूट

डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी है. तीनों लुटेरे मुंह बांधे हुए थे. मामले की जांच जारी है और लुटेरे जल्द पकड़ में आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details