करनाल:कलंदरी गेट के समीप स्थित A.M.P.M. जनरल स्टोर से दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने बंदूक दिखाकर 70 लाख रुपये और दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. दिन में हुई इस घटना के बाद से लोगों डर का माहौल है. लोगों ने इस वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
दिनदहाड़े जनरल स्टोर में लूट
डीएसपी वीरेंद्र सैनी मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनको सूचना मिली थी कि A.M.P.M. जनरल स्टोर पर अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसको देखते हुए तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है.