करनाल:हरियाणा रोडवेज विभाग के कर्मचारियों ने रविवार को करनाल के कर्ण पार्क में इकट्ठा होकर जमकर विरोध (Roadways employees protest in Karnal) प्रदर्शन किया. रोडवेज विभाग के कर्मचारियों ने करनाल के प्रेम नगर स्थित मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास स्थान का घेराव करने के किये कूच किया. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर इन कर्मचारियों को रास्ते पर ही रोक लिया. हरियाणा रोडवेज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति को बहाल करें.
रोडवेज के बेड़े में 10,000 नई बसों को शामिल किया जाए और रोडवेज कर्मचारियों के 4 सालों से लंबित बोनस को दिया जाए. इन मांगों को लेकर आज रोडवेज कर्मचारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए उनके निवास स्थान पर जा रहे थे. तभी पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग करके सभी को रोक दिया. पुलिस की भारी बैरिकेडिंग के चलते कर्मचारियों ने रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही एसडीएम गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को आश्वासन दिया.